दोस्तों , इन दोनों शब्दों का इस्तेमाल आज आधुनिक युवाओ द्वारा भारी मात्रा मे किया जा रहे है । इस आर्टिकल मे हम आपको इन दोनों के बीच मे संबंध बता रहे है , और साथ ही साथ इनका उपयोग ।
crush का उपयोग युवाओ मे वैसे रिश्ते के लिए किया जाता है । जो एक तरफा हो , यानि अभी प्यार का इजहार करना बाकी हो , तो crush का उपयोग किया जाता है -जैसे "she is my crush '
अगर सीधे शब्दों मे हम कहे की CRUSH का मतलब वह होता है , की जिस पर आपका दिल आया हो aभी अपने उसे अपने दिल की बात नहीं बताई हो ।
वैसे इसे युवा वर्गों मे नई प्यार के लिए भी उपयोग मे लाया जाता है ।
जैसे अगर आपका CRUSH हो और आप उसे बताना चाहते हो तो आप कहोगे ,की
I HAVE CRUSH UPON YOU।
वही PUPPLY LOVE भी CRUSH के जैसा ही एक शब्द है , लेकिन इसका उपयोग लड़कपन या फिर कच्चे उम्र के प्यार के लिए किया जाता है ।